न्यूयार्क : भारत में जन्मे एवं गूगल के नये सीइओ के तौर पर नामित सुंदर पिचई ने बधाई देने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और उम्मीद जतायी कि उन्हें जल्द ही मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा. मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की पुनगर्ठित दिग्गज कंपनी के सीइओ के तौर पर नामित होने पर पिचई (43) को ट्विटर पर बधाई दी थी. पिचई ने इसके जवाब में कहा कि वह शुभकामनाओं के लिए मोदी का शुक्रगुजार हैं और वह उम्मीद करते हैं कि उनसे मिलने का जल्द ही अवसर मिलेगा.
मोदी ने पिचई को नया सीइओ बनाये जाने की घोषणा के बाद ट्वीट किया था, ‘सुंदर पिचई को बधाई. गूगल में नयी भूमिका निभाने के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.’ गौरतलब है कि पिचई की नियुक्ति की घोषणा ऐसे समय पर की गयी है जब मोदी का केवल करीब एक माह बाद सितंबर में सिलिकॉन वैली की यात्रा का कार्यक्रम है और इस दौरान उनके यहां प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विभिन्न दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मिलने की उम्मीद है.
सिलिकॉन वेली की प्रमुख हस्तियों ने पदोन्नति के लिए पिचई को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बधाई दी. पिचई ने 2004 में गूगल के लिए काम करना शुरू किया था. पिचई ने माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नडेला, एप्पल के प्रमुख टिम कुक और बधाई देने वाले अन्य लोगों को भी धन्यवाद दिया. गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मित ने ट्विटर पर कहा, ‘सुंदर की सोच और उनकी प्रतिभा को लेकर सचमुच उत्साहित हूं. वह एक महान सीइओ बनने जा रहे हैं.’
पिचई श्मित और सह संस्थापक लैरी पेज के बाद कंपनी के तीसरे मुख्य कार्यकारी बनेंगे. गूगल मैप्स के सह संस्थापक, फेसबुक के पूर्व सीटीओ और क्विप के सह संस्थापक ब्रेट टेलर ने भी पिचई को ट्विटर पर बधाई दी. पिचई गूगल के पहले ऐसे सीइओ होंगे जो अश्वेत हैं.
एक चौंकाने वाली पुनर्गठन कवायद में पेज ने नयी मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के गठन की घोषणा की जो शेयर बाजार में गूगल का स्थान लेगी और गूगल के सभी शेयर स्वत: ही अल्फाबेट के शेयरों में परिवर्तित हो जाएंगे और इन शेयरों के अधिकार भी जस के तस रहेंगे. गूगल, अल्फाबेट की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएगी और अल्फाबेट के सीइओ पेज एवं अध्यक्ष सर्गे ब्रिन होंगे. पिचई इससे पहले गूगल के इंटरनेट कारोबार के उत्पाद एवं अभियांत्रिकी के प्रभारी थे. वह अब गूगल के सीइओ होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.