नयी दिल्ली : भारत में नेस्ले के मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध जारी रहने के बीच अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कहा कि उसके परीक्षण में इस लोकप्रिय खाद्य पदार्थ में सीसा की मात्रा अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए स्वीकार्य स्तर पर पायी गयी है. यूएसएफडीए के एक प्रवक्ता ने ई-मेल पर जारी एक बयान में कहा, ‘नेस्ले द्वारा बनाये गये और अमेरिका में बेचे जाने वाले मैगी नूडल्स में सीसे के कथित स्तर के बारे में आयी खबरों के बाद नियामक ने सीमित संख्या में इसके नमूनों में सीसे की मात्रा की जांच करायी.
जांच में सीसे की मात्रा इस स्तर पर नहीं पायी गयी जो अमेरिकी उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय हो.’ इस बीच भारत सरकार द्वारा कंपनी के खिलाफ 640 करोड रुपये की नुकसान की भरपाई का ‘क्लास एक्शन’ का मामला दर्ज करने के एक दिन बाद नेस्ले इंडिया ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का आधिकारिक नोटिस मिलने से इनकार किया है. नेस्ले ने बंबई शेयर बाजार को बताया ‘हमें राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) में दायर शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है. हमें फिलहाल इसके बारे में जितना पता है वह सिर्फ मीडिया में आयी खबरों पर आधारित है. आधिकारिक दस्तावेज मिलने के बाद हम इस उपयुक्त प्रतिक्रिया दे सकेंगे.’
एफडीए की मंजूरी के संबंध में नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘हमें इसके बारे में अमेरिका में हमारे आधिकारिक आयातक हाउस आफ स्पाइसेज से पता चला कि यूएसएफडी ने भारत से आयातित मैगी नूडल्स के कई खेपों की जांच की है. सीसे का स्तर असुरक्षित मात्रा में नहीं पाये जाने के मद्देनजर एफडीए ने अमेरिका में नूडल्स की बिक्री को मंजूरी दे दी है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.