21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स ने सेलिब्रेट किया इंडिपेंडेंस डे, 517 अंक चढ कर 28 हजार के पार पहुंचा

मुंबई :सरकार की ओर से बड़ी घोषणाओं की उम्‍मीद और नरेंद्र मोदी की यूएई दौरा से उत्‍साहित बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंक उछलकर 28,067.31 के पार चला गया है. इसी प्रकार निफ्टी 162.70 अंक की तेजी के साथ 8,518.55 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी काफी […]

मुंबई :सरकार की ओर से बड़ी घोषणाओं की उम्‍मीद और नरेंद्र मोदी की यूएई दौरा से उत्‍साहित बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंक उछलकर 28,067.31 के पार चला गया है. इसी प्रकार निफ्टी 162.70 अंक की तेजी के साथ 8,518.55 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिली. दोनों शेयरों में आज अच्‍छा कारोबार देखा गया.

प्री ओपेन सेशन में मिली बढ़त को भारतीय बाजार ने शुरुआती कारोबार में भी बरकरार रखा. सुधारों की उम्‍मीद और कुछ कंपनियों के बेहतर नतीजों से सेंसेक्स में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्‍स 140 अंकों की तेजी के साथ 27,690 अंकों पर देखा गया. इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 43 अंकों की उछाल के साथ 8,399 अंकों पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में दिखे. मिडकैप में 90 और स्‍मॉलकैप में 62 अंकों की तेजी देखी गयी. मिडकैप के शेयर 11,279 अंकों पर और स्‍मॉलकैप के शेयर 11,630 अंकों पर पहुंच गया.

गुरुवार को वृहत आर्थिक आंकडा बेहतर रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 37 अंक की तेजी के साथ 27,549.53 अंक पर बंद हुआ था. चीन के शीर्ष बैंक के इस आश्वासन से भी पिछले चार दिन से बाजार में जारी गिरावट पर विराम लगने में मदद मिली कि यूआन के मूल्य में और गिरावट का कोई कारण नहीं है. मुद्रास्फीति में गिरावट तथा औद्योगिक उत्पादन उम्मीद से बेहतर रहने से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरू में 280 अंक मजबूती के साथ खुला.

हालांकि बाद में सरकार के संसद के मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक पारित करवा पाने में विफल रहने से सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे चला गया. मानसून सत्र आज समाप्त हो गया. सितंबर 2103 के बाद डालर के मुकाबले रुपया 65 के उपर पहुंच जाने से भी धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स 27,635.25 अंक पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 27,791.10 से 27,496.29 अंक के दायरे में रहा. अंत में 37.27 अंक या 0.14 प्रतिशत की मामूली बढत के साथ 27,549.53 अंक पर बंद हुआ.

पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 785.87 अंक नीचे आ चुका था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 6.40 अंक या 0.08 प्रतिशत मजबूत होकर 8,355.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,429.50 से 8,339.75 अंक के दायरे में रहा. मीडिया में ऐसी खबर से भी बाजार में धारणा सुधरी कि सरकार की तरफ से नियुक्त समिति ने सुझाव दिया है कि विदेशी निवेशकों पर न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) लगाने का कोई कानूनी आधार नहीं है. सरकार की तरफ से कल जारी आंकडों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 3.78 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर आ गयी. साथ ही औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जून में 3.8 प्रतिशत रही जो चार महीने का उच्च स्तर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें