21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग गैलेक्‍सी S-6 Edge+ स्मार्टफोन और नोट फैबलेट लांच, जानें कीमतें

न्यूयार्क : कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज गैलेक्सी एस-6 एज प्लस स्मार्टफोन और नया गैलेक्सी नोट फैबलेट पेश किया जिसे भारत सहित दुनियाभर में अगले कुछ महीने में उतारे जाने की कंपनी की योजना है. शुरुआत में, कंपनी अमेरिका और कनाडाई बाजार में 21 अगस्त को दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिनके स्क्रीन का […]

न्यूयार्क : कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज गैलेक्सी एस-6 एज प्लस स्मार्टफोन और नया गैलेक्सी नोट फैबलेट पेश किया जिसे भारत सहित दुनियाभर में अगले कुछ महीने में उतारे जाने की कंपनी की योजना है. शुरुआत में, कंपनी अमेरिका और कनाडाई बाजार में 21 अगस्त को दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिनके स्क्रीन का आकार 5.7 इंच होगा.

सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के सीइओ व अध्यक्ष (आइटी व मोबाइल डिवीजन) जे.के. शिन ने कहा, ‘आज बडे स्क्रीन के वर्ग में यात्रा जारी है.’ उन्होंने कहा, ‘सैमसंग में हम इस वादे को पूरा करने में विश्वास करते हैं कि बडे स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, उपभोक्ताओं को बेहतर देखने की सुविधा प्रदान करते हैं.

क्‍या हैं स्‍पेशल फीचर्स

शिन ने कहा कि एस-6 प्लस और नोट 5 को पेश करने के साथ हम ऐसे अभिनव उत्पादों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जो उपभोक्ताओं की जरुरतें पूरी करती हों.’ इन दो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5.1 एंड्रायड लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल भुगतान समाधान- सैमसंग पे सहित कई खूबियां हैं.

सैमसंग पे 21 अगस्त को दक्षिण कोरिया में चालू हो जाएगा, जबकि 28 सितंबर को यह अमेरिका में चालू होगा. कंपनी ने भारत में 5.1 इंच का गैलेक्सी एस-6 एज को इस साल मार्च में पेश किया जिसकी कीमत 58,900 रुपये से 70,900 रुपये के बीच है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें