नयी दिल्ली : टाटा सन्स ने कम किराये वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 41.06 प्रतिशत करने का फैसला किया है. कडी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही विमानन कंपनी में शीर्ष प्रबंधन के स्तर पर बदलाव भी होने हैं जिसमें उम्मीद है कि मुख्य कार्यकारी मिट्टू शांडिल्य को मौजूदा जिम्मेदारी के अलावा प्रबंध निदेशक भी बनाया जाएगा.
टाटा सन्स के एक प्रवक्ता ने कहा ‘हम एयरएशिया इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया में हैं जिससे हमारी कुल हिस्सेदारी 41.06 प्रतिशत हो जाएगी जो फिलहाल 30 प्रतिशत है.’ इस सौदे का ब्योरा तुरंत हासिल नहीं हो सका लेकिन टाटा सन्स अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस से अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी जिसके पास एयरएशिया इंडिया में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
यह सस्ती एयरलाइंस तीन तरफा संयुक्त उद्यम है जिसमें मलेशिया की एयरएशिया बेरहर्ड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एयरएशिया इंडिया ने पिछले साल जून में भारत में परिचालन शुरू किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.