वित्त मंत्री ने सरकारी बैंक की हालत में सुधार के लिए इंद्रधनुष योजना लांच की
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंक की स्थिति मे सुधार के लिए इंद्रधनुष नाम की योजना लांच की है. इस योजना को लांच करने के बाद जेटली ने कहा कि पिछला दो तीन साल सरकारी बैंक के लिए चुनौती भरा रहा है. यह कदम सरकारी बैंक की स्थिति में सुधार लाने […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंक की स्थिति मे सुधार के लिए इंद्रधनुष नाम की योजना लांच की है. इस योजना को लांच करने के बाद जेटली ने कहा कि पिछला दो तीन साल सरकारी बैंक के लिए चुनौती भरा रहा है. यह कदम सरकारी बैंक की स्थिति में सुधार लाने के लिए किया गया है. सरकार सरकारी बैंक की स्थिति सुधारना चाहती है और आज इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है.
जेटली ने सरकार के फैसलों की भी जानकारी दी और कहा कि इन कदमों से बैंकों में काफी सुधार आया है. बैंकिग सेक्टर पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि स्टील, पावर, हाईवे सेक्टर से एनपीए बढ़े हैं जिसका फायदा मिल रहा है. सरकार कई महीनों से पीएसयू बैंकों की हालात सुधारने पर काम कर रही है और यह फैसला भी उसी दिशा में लिया गया है.
सरकार इन बैंको को स्वायत्ता देना चाहती है ताकि बैंक अपनी आवश्यकता के आधार पर अहम फैसले ले सके और उसमें सुधार आये. पीएसयू बैंकों में विश्व स्तरीय गवर्नेंस लाने का लक्ष्य है. वित्त मंत्री की इस घोषणा के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों की सूची में एक और कड़ी जोड़ना चाहती है. सरकार सरकारी बैंक की हालत में सुधार लाकर उसे बेहतर सुविधा और ग्राहकों की जरुरत का ध्यान रखकर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.