14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 189 अंक टूटकर 27,878 अंक पर बंद, निफ्टी 8,477

मुंबई :बीएसई-30 का सेंसेक्स रिकार्ड उंचाई से फिसलकर 28000 के नीचे आ गया है. आज दिनभर के उतार चढाव के बाद सेंसेक्‍स 189.04 अंक टूटकर 28,000 से नीचे आया. सेंसेक्‍स 27,878 के अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसइ का निफ्टी 41.25 अंकों की गिरावट के बाद 8,477 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप […]

मुंबई :बीएसई-30 का सेंसेक्स रिकार्ड उंचाई से फिसलकर 28000 के नीचे आ गया है. आज दिनभर के उतार चढाव के बाद सेंसेक्‍स 189.04 अंक टूटकर 28,000 से नीचे आया. सेंसेक्‍स 27,878 के अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसइ का निफ्टी 41.25 अंकों की गिरावट के बाद 8,477 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर दोपहर के बाद से हरे निशान में रहे.सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में ही 328 अंक टूटकर 28,000 से नीचे आ गया था. जुलाई में लगातार आठवें महीने निर्यात में संकुचन बरकरार रहने और इसके 10.3 प्रतिशत गिरकर 23.13 अरब डालर पर आ जाने के बीच बाजार में बिकवाली का जोर रहा.

इसके अलावा प्रतिभागियों द्वारा मुनाफावसूली और अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के कारण भी रुख प्रभावित हुआ. सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 28,000 से स्तर से नीचे आ गया और 328.18 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 27,739.13 पर पहुंच गया. सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 555.05 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी. इधर एनएसइ निफ्टी भी 8,500 से स्तर से नीचे आ गया और 90.50 अंक या 1.06 प्रतिशत टूटकर 8,428.05 पर पहुंच गया.

पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को मुद्रास्फीति में नरमी के रुख के उत्‍साहित और आरबीआइ द्वारा नीतिगत दर में कटौती किये जाने की उम्मीद से सेंसेक्स करीब 518 अंक उछलकर बंद हुआ. यह सात महीने में किसी एक दिन की सबसे बडी तेजी थी. ब्याज दर के प्रति संवेदनशील रीयल्टी, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली देखी गयी.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और दिन में 28,100.64 अंक तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में हल्की मुनाफा वसूली से 28,067.31 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 517.78 अंक लाभ दर्शाता है. 20 जनवरी के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बडी तेजी है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,500 का स्तर पार कर गया और 162.70 अंक उपर 8,518.55 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 8,530.10 अंक को छू गया था. जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर शून्य 4.05 प्रतिशत से नीचे रही जो जून में शून्य से नीचे 2.40 प्रतिशत पर थी. इस सप्ताह की शुरुआत में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकडे जारी हुये थे जिसमें जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट दर्शायी गयी थी. इन सबसे रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद बढी है.

ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम घटकर छह साल के सबसे निचले स्तर पर आने से भी धारणा में सुधार आया. अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढत के साथ बंद हुये. इनमें सबसे अधिक 3.58 प्रतिशत का उछाल आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर में आया. एसबीआइ, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों भी तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें