घरेलू सहायकों के लिए नयी श्रम नीति, न्यूनतम वेतन होगा 9,000 रुपये

नयी दिल्ली : देश में घरों में नौकरी-चाकरी करने वालों के हितों के संरक्षण के लिए सरकार एक राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है जिसमें पूर्णकालिक घरेलू सहायक-सहायिकाओं के लिए का न्यूनतम वेतन 9,000 रखने का प्रस्ताव है. इसके अलावा ऐसी घरेलू सेविकाओं को 15 दिन का पेड अवकाश, मातृत्व अवकाश और अन्य सामाजिक सुरक्षाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 10:36 AM

नयी दिल्ली : देश में घरों में नौकरी-चाकरी करने वालों के हितों के संरक्षण के लिए सरकार एक राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है जिसमें पूर्णकालिक घरेलू सहायक-सहायिकाओं के लिए का न्यूनतम वेतन 9,000 रखने का प्रस्ताव है. इसके अलावा ऐसी घरेलू सेविकाओं को 15 दिन का पेड अवकाश, मातृत्व अवकाश और अन्य सामाजिक सुरक्षाएं प्राप्त होंगी. घरेलू सहायक-सहायिकाओं के हितों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है जिसमें ये सब बातें शामिल होंगी.

इसके अलावा उन्हें सामाजिक सुरक्षा कवर मिलेगा. साथ ही यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी से बचाव के लिए भी प्रावधान होंगे. घरेलू श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय नीति के मसौदे केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए जल्द भेजा जाने वाला है. ऐसे कामगारों को शिक्षा पाने का अधिकार होगा. उन्हें सुरक्षित कार्य माहौल उपलब्ध कराया जाएगा और एक शिकायत निपटान प्रणाली होगी. इसमें नियोक्ता द्वारा घरेलू कामगारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अनिवार्य योगदान का भी प्रावधान है.

ऐसे कामगारों को समूह बनाने और सामूहिक मोलभाव के लिए एक-दूसरे से संपर्क करने का अधिकार होगा. श्रम कल्याण महानिदेशक (डीजीएलडब्ल्यू) ने इस बारे में नोट का मसौदा तैयार किया है जिसे श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय को पिछले सप्ताह सौंपा गया. दत्तात्रेय ने कहा, ‘घरेलू कामगार नीति तैयार की जा रही है. घरेलू कामगारों का शोषण भी होता है ऐसे में उनका कल्याण और संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने बताया कि इस नीति का मसौदा अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) के मानदंडों के अनुरुप है. भारत ने घरेलू कामगारों के लिए आइएलओ की संधि को स्वीकार किया है. एक बार यह नीति अस्तित्व में आने के बाद नियोक्ता, कर्मचारी और दोनों को जोडने वाली मध्यस्थ एजेंसी के बीच त्रिपक्षीय करार जरुरी होगा, जिसकी कानूनी मान्यता होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version