20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 46 अंक गिरकर 27831 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10 अंक गिर कर 8466 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ 100 लाल निशान पर बंद हुआ, बल्कि बाकी सारे सूचकांक हरे निशान पर बंद हुआ. बीपीसीएल, टाटा स्टील, टीसीएस, मारुति व टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 46 अंक गिरकर 27831 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10 अंक गिर कर 8466 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ 100 लाल निशान पर बंद हुआ, बल्कि बाकी सारे सूचकांक हरे निशान पर बंद हुआ. बीपीसीएल, टाटा स्टील, टीसीएस, मारुति व टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर रहे. जबकि, कोल इंडिया, गेल, केर्न, सिप्ला, एनएमडीसी आज टॉप लूजर बने.

बाजार का सुबह का हाल

सप्‍ताह के पहले दिन भारी गिरावट के बाद 28000 के नीचे आया बीएसई सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्‍स को बल मिला और यह 28000 के आंकड़े को पार कर गया. सुबह-सुबह सेंसेक्‍स में 125 अंकों की तेजी देखी गयी. इस तेजी के साथ सेंसेक्‍स 28,004 अंकों पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 35 अंकों की तेजी के साथ 8,513 अंकों पर पहुंचा. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने का मिली. मिडकैप के शेयर 63 अंक उछले हैं, जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में 94 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को देश के निर्यात में गिरावट और रुपया के लगातार कमजोर होने से शेयर बाजार ने पिछले दो कारोबारी सत्रों में दर्ज लाभ का एक हिस्सा गंवा दिया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 189 अंक टूटकर 28,000 के स्तर से नीचे आ गया था. वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक के संसद के मानसून सत्र में पारित नहीं हो पाने से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 550.05 अंक की बढत दर्ज की गयी थी.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 28,095.97 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि बिकवाली दबाव बढने से यह कारोबार के दौरान दिन 27,739.13 अंक तक टूट गया था. निचले स्तर पर लिवाली निकलने से यह कुछ हद तक सुधरा और अंत में 189.04 अंक के नुकसान के साथ 27,878.27 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 8,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और 41.25 अंक के नुकसान के साथ 8,477.30 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें