नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक ने आज अपना पहला पूर्ण स्वचालित डिजिटल लॉकर पेश किया जो उपभोक्ताओं के लिए सप्ताहांत के दिनों और बैंकिंग कार्यसमय के बाद भी उपलब्ध होगा. आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट वॉल्ट नाम से एक लॉकर सुविधा पेश की जिसमें बायोमेट्रिक और पिन प्रमाणन तथा डेबिट कार्ड समेत बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली हैं. बैंक ग्राहक बिना कर्मचारी के हस्तक्षेप के इसका उपयोग कर सकते हैं.
डिजिटल लॉकर शुल्क के बारे में पूछने पर कोचर ने कहा, लॉकर दो-तीन अलग-अलग आकार के हैं और इसी पर इसका शुल्क निर्भर करेगा. साथ ही रीयल एस्टेट की लागत के आधार पर विभिन्न शहरों में लॉकर का शुल्क निर्भर करेगा. कोचर ने दिल्ली में इस सुविधा को जारी करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल लॉकर की सुविधा ज्यादा बड़ेपैमाने पर पेश की जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.