सुधारों की उम्मीद से सुधरा बाजार, सेंसेक्स 28000 के करीब, निफ्टी 8,495 पर
मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स ने आखिरकार 100 अंकों की बढ़त हासिल की. 100 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 28000 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स 27,932 अंकों के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंकों की तेजी के साथ 8,495 अंक पर बंद […]
मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स ने आखिरकार 100 अंकों की बढ़त हासिल की. 100 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 28000 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स 27,932 अंकों के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 अंकों की तेजी के साथ 8,495 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में मामूली बढ़त रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला.सप्ताह के पहले दिन कि गिरावट के बाद दुसरे दिन बाजार में सुधार हुआ था और यह 28000 के उपर चला गया था. हालांकि दुसरे दिन की शुरुआती लाभ को सेंसेक्स अंत तक कायम नहीं रख पाया और दोपहर बाद के सत्र में सेंसेक्स लाभ गंवाकर फिर से 28000 के निचे आ गया था.
वहीं आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 17,811 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंजा का निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 8,454 अंकों पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 24 अंक और स्मॉलकैप के शेयर 35 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को मूडीज द्वारा भारत के लिए वृद्धि दर अनुमान में कमी किये जाने के बीच प्रमुख शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में शुरुआती लाभ कायम नहीं रह सका और सेंसेक्स अंतत: 47 अंक टूटकर 27,831.54 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आयी. सामान्य से कम बारिश के मद्देनजर वृद्धि जोखिमों के प्रति आगाह करते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर लगभग सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. पहले उसने यह दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.
बिकवाली दबाव के कारण एचडीएफसी, लूपिन व सन फार्मा सहित प्रमुख शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. मानसून के दौरान कम बारिश की आशंका से निवेशक सतर्क हो गये हैं. अल नीनो असर के चलते बारिश अब तक सामान्य से दस प्रतिशत कम रही है. इसके अलावा चीन के शेयर बाजारों में भारी उतार चढाव का असर भी बाजार धारणा पर रहा. चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पटरी से उतरने की आशंका में बीएसइ के धातु कंपनियों पर केंद्रित शेयर सूचकांक में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
बीएसइ का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 28,040.73 अंक को छू गया. हालांकि यह तेजी बनी नहीं रह सकी और बिकवाली दबाव के चलते यह 27,747.40 अंत तक टूटने के बाद 27,831.54 अंक पर बंद हुआ. यह सोमवार की तुलना में 46.73 अंक की गिरावट दिखाता है. इसी तरह नेशलन स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मंगलवार को 10.75 अंक टूटकर 8,466.55 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक आधारित 30 में से 22 शेयर हानि में बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.