21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ने पेश किया मोबाइल वालेट ऐप ”बडी”

मुंबई : देश के सबसे बडे सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने आज एक्सेंचर और मास्टकार्ड के साथ मिलकर मोबाइल वालेट ऐप ‘एसबीआइ बडी’ पेश किया. यह सेवा एसबीआइ और गैर एसबीआइ उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी. इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव […]

मुंबई : देश के सबसे बडे सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने आज एक्सेंचर और मास्टकार्ड के साथ मिलकर मोबाइल वालेट ऐप ‘एसबीआइ बडी’ पेश किया. यह सेवा एसबीआइ और गैर एसबीआइ उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी. इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हंसमुख अधिया के साथ पेश किया. एसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा ‘यह हमारी उपभोक्‍ताओं की वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों किस्म की रोजमर्रा की जरुरत पूरा करने वाली संस्था बनने के लक्ष्य के अनुरुप है. मोबाइल, इस परिवर्तन का केंद्र बनने वाला है और इस एप्लिकेशन से हमें इस माध्यम से अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी.’

मोबाइल वालेट का उपयोग नये और पंजीकृत उपभोक्ताओं को धन भेजने, फिल्मों तथा उडान की टिकटें बुक करने, होटल बुक करने और खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है. इसमें बकाया निपटाने के लिए रिमाइंडर, रीचार्ज करने और तुरंत बिल के भुगतान जैसी विशेषताएं हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और फिलहाल और जल्दी ही एपल एप्लिकेशन स्टोर पर भी पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री ने एसबीआई फाउंडेशन के लोगो और वेबसाइट का भी अनावरण किया. फाउंडेशन शिक्षा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, बाल कल्याण को बढावा देगा और एसबीआइ समूह की कारपोरेट सामाजिक गतिविधियों का प्रबंधन करेगा.

जेटली ने स्वच्छता और शौचालय के निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वॉकहार्ट फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक और न्यासी हुजैफा खोराकीवाला को सम्मानित किया. बैंक ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्वच्छता परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 97.37 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. वित्त मंत्री ने अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रामजी राघवन को भी सम्मानित किया जो ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों और शिक्षकों के लिए मोबाइल प्रायोगिक वैज्ञानिक कार्यक्रम चलाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें