जनरल मोटर्स की चीन में बनी कारों को अमेरिका में बेचने के विरोध में उतरा श्रम संगठन

डेट्रायट : अमेरिकी श्रम संगठन यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन (यूएडब्ल्यू) ने जनरल मोटर्स द्वारा चीन में बनी बुइक एन्विजन की बिक्री अमेरिका में करने की योजना का विरोध किया है और संगठन का कहना है कि वह प्रबंधन के साथ जारी मौजूदा अनुबंध वार्ता में योजना निरस्त करने का दबाव बनायेगा. यूएडब्ल्यू की उपाध्यक्ष सिंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:53 PM

डेट्रायट : अमेरिकी श्रम संगठन यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन (यूएडब्ल्यू) ने जनरल मोटर्स द्वारा चीन में बनी बुइक एन्विजन की बिक्री अमेरिका में करने की योजना का विरोध किया है और संगठन का कहना है कि वह प्रबंधन के साथ जारी मौजूदा अनुबंध वार्ता में योजना निरस्त करने का दबाव बनायेगा. यूएडब्ल्यू की उपाध्यक्ष सिंडी एस्ट्राडा ने कहा ‘जनरल मोटर्स को मुनाफे वाली कंपनी बनाने में अमेरिकी करदाताओं और अमेरिकी श्रमबल के त्याग के बाद अब यूएडब्ल्यू के सदस्यों को इन अटकलों से निराशा हो रही है कि एन्विजन का चीन से आयात किया जाएगा.’

एस्ट्राडा ने एक बयान में कहा, ‘जीएम को इस घोषणा पर कायम रहना चाहिए कि कंपनी उत्पाद का निर्माण वहीं कराएगी जहां उसे बेचना है.’ उन्होंने कहा ‘एन्विजन का विनिर्माण अमेरिका में उन कामगारों द्वारा होना चाहिए जिन्होंने सबसे मुश्किल दौर में कंपनी का साथ दिया और यूएडब्ल्यू के सदस्य इस मामले को अगली वार्ता में उठाना चाहते हैं.’

जीएम के प्रवक्ता निक रिचर्ड्स ने कहा कि एन्विजन की आयात संबंधी खबरें अटकलों पर आधारित हैं. उन्होंने एएफपी को बताया ‘हमने चीन के अलावा किसी अन्य बाजार में बुइक एन्विजन की घोषणा नहीं की है जहां यह अब तक काफी सफल रहा है. हम आम तौर पर भावी उत्पाद योजना के बारे में चर्चा नहीं करते.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version