अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ सकती है मांग : RBI
मुंबई : आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकडी है और उम्मीद जतायी कि यदि मानसून में सुधार होता है तो ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढेगी. राजन ने यहां दूसरे एसबीआइ बैंकिंग एंड इकनामिक कान्क्लेव में कहा ‘हमारा मानना है कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकडी है.’ मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा […]
मुंबई : आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकडी है और उम्मीद जतायी कि यदि मानसून में सुधार होता है तो ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढेगी. राजन ने यहां दूसरे एसबीआइ बैंकिंग एंड इकनामिक कान्क्लेव में कहा ‘हमारा मानना है कि अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकडी है.’ मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा भारत की वृद्धि का अनुमान घटाने के दो बाद आज राजन ने अपनी टिप्पणी में कहा कि बुआयी अच्छी है और उम्मीद है कि बारिश कम नहीं होगी. उन्होंने कहा ‘उम्मीद है कि बुआयी बहुत अच्छी हुई है और यदि बारिश कम नहीं होती और दरअसल बढ ही जाती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में मांग और तेजी से लौट सकती है.’
राजन ने कहा कि यह आज जहां हैं उसके मुकाबले यह अर्थव्यवस्था की बहुत बडा बोनस होगा. मूडीज ने बारिश कम होने की आशंका और सुधार प्रक्रिया में गति न होने से 2015 के लिए वृद्धि का अनुमान घटा सात प्रतिशत कर दिया जो इससे पहले 7.5 प्रतिशत थी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 7.8 प्रतिशत से अधिक रहने और धीरे-धीरे इसे बढाकर दहाई अंक के करीब लाने का लक्ष्य रखा है.
आरबीआइ ने भी जून की मौद्रिक नीति की समीक्षा में वृद्धि का अनुमान घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया और अगस्त महीने की मौद्रिक समीक्षा में इसे बरकरार रखा. मूडीज के बयान के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि सरकार सुधार प्रक्रिया आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.