फोर्ब्स ने भारत की टॉप तीन इनोवेटिव कंपनी टीसीएस, सन फार्मा व एचयूएल को किया अपने अंदाज में सलाम

न्यूयार्क : हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्टरीज तीन ऐसी भारतीय कंपनियां हैं जिनका नाम फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों में शामिल है. टेस्ला मोटर्स इस सूची में शीर्ष पर है. फोर्ब्स की इस सूची में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:35 PM

न्यूयार्क : हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्टरीज तीन ऐसी भारतीय कंपनियां हैं जिनका नाम फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे बेहतर नवोन्मेषी कंपनियों में शामिल है. टेस्ला मोटर्स इस सूची में शीर्ष पर है. फोर्ब्स की इस सूची में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर इस सूची में 41वें स्थान पर जबकि टीसीएस 64वें और सन फार्मा 71वें स्थान पर रही. इस सूची में एलोन मस्क की कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स सबसे उपर है जिसका बाजार पूंजीकरण 25.5 अरब डालर है. फोर्ब्स ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के 20 अलग-अलग खंडों में 35 से अधिक ब्रांड हैं.

भारत की सबसे बडी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस ने 80.3 अरब डालर के बाजार पूंजीकरण के साथ इस सूची में आठवीं बार जगह बनायी है. फोर्ब्स ने कहा कि टीसीएस ने पिछले साल 1,00,000 से अधिक महिलाओं को नियुक्त करने का महत्वपूर्ण मुकाम पार कर लिया है जिसका अर्थ है कंपनी में अब एक तिहाई महिला कर्मचारी हैं. सन फार्मा भारत की सबसे बडी दवा कंपनी है और इसने चौथी बार इस सूची में जगह बनायी है. इस सूची में साफ्टवेयर कंपनी सेल्सफोर्स डाट काम दूसरे स्थान पर है,

जिसके बाद आमेजन (आठवें), हर्मीज इंटरनैशनल (22वें), नेटफ्लिक्स (27वें), मास्टरकार्ड (36), स्टारबक्स (45), एडोब (74), कोका कोला (81) और काग्निजेंट (96वें) स्थान पर रही. इस सूची में स्थान पाने वाली कंपनियों के पास सात वर्ष का सार्वजनिक वित्तीय आंकडा और 10 अरब डालर का बाजार पूंजीकरण होना चाहिये. सूची में उन्हीं कंपनियों को शामिल किया जाता है जो कि नवोन्मेष में निवेश के लिये जानी जातीं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version