आडी ने पेश की A6 मैट्रिक्स सेडान कार
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने भारत में ए6 सेडान कार का एक उन्नत संस्करण ए6 मैट्रिक्स आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 49.5 लाख रुपये है. आडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने एक बयान में कहा, ‘नयी आडी ए6 मैट्रिक्स इस साल हमारी छठी पेशकश है. हमें […]
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने भारत में ए6 सेडान कार का एक उन्नत संस्करण ए6 मैट्रिक्स आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 49.5 लाख रुपये है. आडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने एक बयान में कहा, ‘नयी आडी ए6 मैट्रिक्स इस साल हमारी छठी पेशकश है. हमें इसके साथ भारत में लग्जरी कार उद्योग में एक नया मानक स्थापित होने की उम्मीद है.’ कंपनी चालू वर्ष के दौरान आडी आर8 एलएमएक्स, आडी आरएस7 स्पोर्टबैक, आडी टीटी कूपे, आडी आरएस6 एवांट और आडी क्यू3 पेश कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.