न्यूयार्क : फेसबुक के सहसंस्थापक व मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग को 35 साल से कम आयु वाले युवाओं में सबसे धनी हस्ती माना गया है. वेल्थ-एक्स ने अपनी एक रपट में उनकी व्यक्तिगत संपत्ति को 41.6 अरब डालर आंका है. इस सूची में दूसरे स्थान पर फेसबुक के ही सहसंस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज हैं. वे 9.3 अरब डालर निवल संपत्ति के साथ दूसरे जबकि एड्यूआरोडो सेवरिन 5.3 अरब डालर के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष 20 हस्तियों में केवल छह महिलाएं हैं.
इस सूची में सबसे धनी महिला के रूप में चीन की रीयल इस्टेट डेवल्पर कंटरी गार्डन होल्डिंग्स की हुइयान यांग (34) है. यांग को 5.9 अरब डालर संपत्ति के साथ सूची में तीसरा स्थान दिया गया है. दुनिया में 35 साल से कम आयु के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 20 में से 11 व्यक्ति अमेरिका से जबकि तीन तीन चीन (हांगकांग सहित) तथा स्विटजरलैंड से हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.