नयी दिल्ली : कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट के बावजूद सरकार की पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने उत्पाद-शुल्क बढ़ाने के सवाल पर कहा, नहीं, हमारी फिलहाल उत्पाद शुल्क में बढोतरी की कोई योजना नहीं है. कच्चे तेल के दाम टूटकर साढे छह साल के निचले स्तर पर आ गए हैं.
सरकार ने नवंबर से जनवरी के दौरान पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में चार किस्तों में बढोतरी की. इसके चलते इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में उतनी नहीं हो सकी जो कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के कारण हो सकती थी. उक्त चार बार बढोतरी के तहत पेट्रोल पर शुल्क 7.75 प्रतिशत और डीजल पर 6.50 रपये प्रति लीटर उंचा हो गया. अगर शुल्क नहीं बढ़ाया जाता तो कंपनियां उपभोक्ताओं को खुदरा कीमतों में उतनी ही कटौती का फायदा दिया दे सकती थीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.