काले धन के खिलाफ कार्रवाई: सेबी ने 59 इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया
नयी दिल्ली : कर चोरी के लिए शेयर बाजारों का दुरुपयोग करने वाली इकाइयों के खिलाफ ताजा कार्रवाई में बाजार नियामक सेबी ने आज 59 इकाइयों को प्रतिबंध कर दिया और इस मामले को आगे जांच के लिए आयकर विभाग के पास भेजा है.जिन इकाइयों पर रोक लगाई गई है उनमें धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) शामिल […]
नयी दिल्ली : कर चोरी के लिए शेयर बाजारों का दुरुपयोग करने वाली इकाइयों के खिलाफ ताजा कार्रवाई में बाजार नियामक सेबी ने आज 59 इकाइयों को प्रतिबंध कर दिया और इस मामले को आगे जांच के लिए आयकर विभाग के पास भेजा है.जिन इकाइयों पर रोक लगाई गई है उनमें धनाढ्य व्यक्ति (एचएनआई) शामिल हैं. इनमें रिद्धिसिद्धि बुलियंस, वूडलैंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, महाकालेश्वर माइनंस एंउ मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, शिर कमोडिटीज एंड फ्यूचर्स प्राइवेट लिमिटेड, ज्ञानदीप खेमका, अशोक कुमार दमानी, जयदीप हलवासिया, स्वर्ण फिनांशल, गुरमीत सिंह त्था विजन स्पांज आयन भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.