मुंबई :बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर गिरावट भरे कारोबार के बाद 242 अंक गिरकर बंद हुआ. 242 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 27,366 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंकों की गिरावट के साथ 8,300 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. मिडकैप 101 अंक और स्मॉलकैप 70 अंक गिरकर बंद हुआ.इस सप्ताह सेंसेक्स में 701 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.
शुरुआती कारोबार में बीएसइ 30 का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 423 अंक टूट गया और इसके साथ ही यह काफी नीचे 27,184 अंकों पर पहुंच गया. सेंसेक्स में लगभग डेढ फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी डेढ फीसदी या 121 अंकों की गिरावट के साथ 8,252 अंकों पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में लगभग दो फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. मिडकैप के शेयर 206 अंक गिरे हैं, जबकि स्मॉलकैप में 229 अंकों का नुकसान दर्ज किया जा रहा है. एसबीआई से शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है.
गुरुवार को वैश्विक शेयर बाजारों तथा मुद्राओं में लगातार गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी भारी पडा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 324 अंक टूटकर 27,607.82 अंक रह गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि अधिकारियों में व्यापक आधार पर यह सहमति है कि अर्थव्यवस्था अब ऐसे बिंदु पर है जबकि ब्याज दरों में बढोतरी की जा सकती है. इससे भी बाजार में बेचैनी बढ गई. ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी कल गिरावट रही.
चीन का शंघाई कम्पोजिट 3.42 प्रतिशत टूट गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. ब्रोकरों ने कहा कि रुपया भी टूटकर 65.50 रुपये प्रति डालर के दो साल के निचले स्तर पर आ गया, जिससे धारणा पर असर पडा. जिंसों की स्थिति भी कमजोर रही. ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत के नुकसान से 46.41 डालर प्रति बैरल रह गया. धातु कीमतें भी दबाव में रहीं. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का यह बयान की भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार दिख रहा है, धारणा में बदलाव नहीं ला पाया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुछ सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद नकारात्मक दायरे में चला गया. एक समय सेंसेक्स 27,564.16 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 323.82 अंक या 1.16 प्रतिशत के नुकसान से 27,607.82 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 नुकसान में रहे. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.40 अंक या 1.44 प्रतिशत के नुकसान से 8,400 अंक से नीचे 8,372.75 अंक पर आ गया. यह 27 जुलाई के बाद निफ्टी में सबसे बडी आनुपातिक गिरावट है. कारोबार के दौरान यह 8,359.75 से 8,501.35 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.