आने वाले महीनों में नौकरियों की बहार, ज्यादा मिलेगी पगार: सर्वेक्षण
नयी दिल्ली : एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय नियोक्ता आने वाले महीनों में नई नियुक्तियों को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी योजना अधिक संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने एवं तनख्वाह का स्तर बढाने की है. करियर बिल्डर इंडिया के अध्ययन के मुताबिक, 73 प्रतिशत नियोक्ताओं ने आगामी महीनों में पूर्णकालिक स्थायी कर्मचारी नियुक्त […]
नयी दिल्ली : एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय नियोक्ता आने वाले महीनों में नई नियुक्तियों को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी योजना अधिक संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने एवं तनख्वाह का स्तर बढाने की है.
करियर बिल्डर इंडिया के अध्ययन के मुताबिक, 73 प्रतिशत नियोक्ताओं ने आगामी महीनों में पूर्णकालिक स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की योजना बनाई है, जबकि 60 प्रतिशत नियोक्ताओं की योजना अस्थायी या ठेका कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
करियरबिल्डर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रमलेश मचामा ने कहा, 2015 की पहली छमाही में रोजगार में वृद्धि औसत से कम रही, इसके बावजूद भारतीय नियोक्ता स्थायी और ठेका कर्मचारियों की संख्या बढाने की संभावना तलाश रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.