विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डालर बढकर 354 अरब डालर पर
मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.086 अरब डालर बढकर 354.433 अरब डालर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढने से विदेशी मुद्रा भंडार बढा है. इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 11.35 करोड डालर घटकर 353.34 अरब डालर पर आ गया था. 19 जून […]
मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.086 अरब डालर बढकर 354.433 अरब डालर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढने से विदेशी मुद्रा भंडार बढा है. इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 11.35 करोड डालर घटकर 353.34 अरब डालर पर आ गया था. 19 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 355.46 अरब डालर पर पहुंच गया था.
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.039 अरब डालर बढकर 330.836 अरब डालर पर पहुंच गईं. सोने की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद स्वर्ण भंडार 18.250 डालर पर स्थिर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.