23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन बीमा कंपनियों के बीमा कारोबार में 90 प्रतिशत की गिरावट

मुंबई: पेंशन कारोबार में 90 प्रतिशत की गिरावट से चितिंत जीवन बीमा उद्योग ने क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया है. एनपीएस (न्यू पेंशन सिस्टम) के लिये विशेष कर छूट तथा ग्राहकों को रिटर्न के बारे में गारंटी की पेशकश करने की अनिवार्यता से जुडे प्रावधान के कारण जीवन बीमा कंपनियों के […]

मुंबई: पेंशन कारोबार में 90 प्रतिशत की गिरावट से चितिंत जीवन बीमा उद्योग ने क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने का आह्वान किया है. एनपीएस (न्यू पेंशन सिस्टम) के लिये विशेष कर छूट तथा ग्राहकों को रिटर्न के बारे में गारंटी की पेशकश करने की अनिवार्यता से जुडे प्रावधान के कारण जीवन बीमा कंपनियों के बीमा कारोबार में उल्लेखनीय कमी आयी है.जीवन बीमा कंपनियों का पेंशन कारोबार 2014-15 में महज 2,000 करोड रुपये पर आ गया जो 2009-10 में 20,000 करोड रुपये था.
वर्ष 2009-10 में उपबंध पेश होने के बाद गिरावट स्पष्ट रुप से दिखने लगी है. इस उपबंध में जीवन बीमा कंपनियों के लिये यह अनिवार्य है कि वे पेंशन उत्पादों पर गारंटीशुदा रिटर्न की पेशकश करे.एनपीएस में 50,000 रुपये तक के निवेश पर कर छूट से भी बीमा कंपनियों की चुनौती बढी है. एनपीएस पर यह छूट व्यक्तिगत आयकर दाताओं को 1.5 लाख के निवेश पर लागू कर-छूट के अतिरिक्त है.
जीवन बीमा परिषद के महासचिव वी मणिकैम ने पीटीआई भाषा से कहा, नियामक ने बीमा कंपनियों से गारंटीशुदा पेंशन योजना की पेशकश करने को कहा है. बाजार में उतार-चढाव को देखते हुए इसमें उन्हें कठिनाई है. दूसरे एनपीएस के मामले में 50,000 रुपयेका विशेष कर छूट से जीवन बीमा कंपनियों के हाथ से पेंशन कारोबार छिटक रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें