17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 7 साल की सबसे बडी गिरावट, जानें 10 सबसे बड़ी गिरावटों के बारे में

मुंबई : शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान दोपहर तक 1,153.16 अंक लुढक गया. तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में यह सात साल में सबसे बडी गिरावट रही. बीएसइ बैंचमार्क सूचकांक में यह अब तक की चौथी सबसे बडी गिरावट है. उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स में किसी एक कारोबारी सत्र […]

मुंबई : शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान दोपहर तक 1,153.16 अंक लुढक गया. तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में यह सात साल में सबसे बडी गिरावट रही. बीएसइ बैंचमार्क सूचकांक में यह अब तक की चौथी सबसे बडी गिरावट है. उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स में किसी एक कारोबारी सत्र में आयी दस सबसे बडी गिरावटों में से आठ गिरावटें 2008 में दर्ज की गयीं. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सेंसेक्‍स जबरदस्‍त बिकवाली दबाव के कारण दोपहर के कारोबार में 1500 अंक के करीब गिर गया है.

सेंसेक्‍स में दोपहर सवा दो बजे 1499 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. इस बड़ी गिरावट के साथ बीएसइ का प्रमुख सूचकांक 25,867 अंक पर आ गया है. इसी साल 29000 के उपर पहुंचा भारतीय बाजार आज बड़ी गिरावट के कारण 26000 के भी नेचे आ गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस गिरावट पर कहा कि पूरे विश्‍व में मंदी का असर है. हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था काफी मजबूत है. हम इस स्थिति से जल्‍द ही निपटेंगे. सेंसेक्स में आज की गिरावट 24 अक्तूबर 2008 के बाद की सबसे बडी है. सेंसेक्स में अब तक किसी एक कारोबारी सत्र में दर्ज दस सबसे बडी गिरावट इस प्रकार हैं-

22 जनवरी 2008 : 2,272.93 अंक

21 जनवरी 2008 : 2,062.20 अंक

24 अक्तूबर 2008 : 1,204.88 अंक

24 अगस्त 2015 : 1,603.75 अंक

10 अक्तूबर 2008 : 1,088.60 अंक

17 मार्च 2008 : 1,022.25 अंक

11 फरवरी 2008 : 1,007.15 अंक

27 अक्तूबर 2008 : 1003.68 अंक

08 अक्तूबर 2008 : 954.48 अंक

06 जुलाई 2009 : 953.61 अंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें