जानिए, इन पांच कारणों से शेयर बाजार में मचा कोहराम

पवन कुमार पाण्डेय भारत के शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बीएसई आज 1,624 अंक गिरकर बंद हुआ. निवेशकों का सात लाख करोड़ रुपये एक ही झटके में डूब गया. यह ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही थी. 21 जनवरी 2008 के बाद यह बाजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 6:11 PM

पवन कुमार पाण्डेय

भारत के शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बीएसई आज 1,624 अंक गिरकर बंद हुआ. निवेशकों का सात लाख करोड़ रुपये एक ही झटके में डूब गया. यह ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही थी. 21 जनवरी 2008 के बाद यह बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है. आइए जानते है शेयर बाजार में गिरावट की पांच बड़ी वजह..

1. भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट की सबसे बड़ी वजह चीन के मार्केट में आयी सुस्ती है. 547 बिलीयन डॉलर के पेंशन फंड के बावजूद चीन के मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के खराब मैम्युफैक्चरिंग डाटा आने के बादे निवेशकों में निराशा का माहौल है. चीन का पीएमआई इंडेक्स 77 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
2. एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम नीचे चला गया है. चीन की अर्थव्यवस्था का संकट गहराने की चिंता और आपूर्ति अधिक होने से अमेरिकी तेल का भाव 40 डालर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया.इसका दबाब बाजार पर साफ दिख रहा है.
3. चीन दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था है और वह तेल गैस का सबसे बडा आयातक भी है. उसके विनिर्माण क्षेत्र के आंकडों में नरमी से बाजार की चिंता बढ़ गयी है. चीन की मुद्रा यूआन के अवमूल्यन से बाजार पहले ही चिंतित है. इसके साथ ही कच्चे तेल की बाजार में इस समय मांग कमजोर है जबकि साप्ताहिक उत्पादन का स्तर उंचा है.
4.विदेशी निवेशक बाजार में जारी अनिश्चितता के बीच अपने पैसे निकाल रहे हैं.आंकड़े के मुताबिक FII ने पिछले तीन सत्रों के दौरान 3500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है.
5. ग्रीस के प्रधानमंत्री एलिक्स सिप्रास ने त्यागपत्र दे दिया. इससे ग्रीक के आर्थिक संकट गहराने का आशंका है. इसका प्रभाव भी दुनिया के शेयर मार्केट में पड़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version