अफगानिस्तान से प्याज का आयात बढ़ा
चंडीगढ: अफगानिस्तान से प्याज आयात ने गति पकड ली है. इसमें आगे और तेजी आने की संभावना है. व्यापारियों ने आज यह जानकारी दी. देश में प्याज की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने के मकसद से प्याज का आयात किया जा रहा है. अमृतसर के व्यापारी अनिल मेहरा के अनुसार, आरंभ में दैनिक दो […]
चंडीगढ: अफगानिस्तान से प्याज आयात ने गति पकड ली है. इसमें आगे और तेजी आने की संभावना है. व्यापारियों ने आज यह जानकारी दी. देश में प्याज की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने के मकसद से प्याज का आयात किया जा रहा है.
अमृतसर के व्यापारी अनिल मेहरा के अनुसार, आरंभ में दैनिक दो से चार ट्रक के मुकाबले अब अफगानिस्तान से भारत में अट्टारी.वाघा बार्डर (पंजाब में) से अब प्याज से लदे कम से कम छह से सात ट्रक आ रहे हैं. व्यापारी ने कहा कि अफगानिस्तान से भारत में प्याज की आपूर्ति आगे और बढ सकती है.
जहां प्याज की कीमत भारत में आसमान छू रही हैं, वहीं पंजाब के व्यापारियों ने अट्टारी..वाघा सडक मार्ग के रास्ते अफगानिस्तान से प्याज का आयात करना शुर कर दिया है.घरेलू बाजार में प्याज की महंगी कीमत को देखते हुए पंजाब के व्यापारी पंजाब और दिल्ली से देश में बिक्री के लिए अफगानिस्तान से इस फसल का आयात करना ज्यादा व्यावहारिक पा रहे हैं.
हालांकि, पंजाब के व्यापारियों का कहना है अफगानिस्तान से आयात किया जाने वाला प्याज बहुत अच्छी गुणवत्ता का नहीं हैं. मेहरा ने कहा कि अफगानिस्तान से लाये जाने वाला प्याज बेहतर गुणवत्ता का नहीं होने के कारण आयातित फसल का थोक बिक्री मूल्य बाजार में 20 से 45 रपये प्रति किलो बना है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का प्याज मुख्यत: स्थानीय होटलों और रेस्तरां के लिए है और गुणवत्ता के कारण लोग अपनी खपत के लिये इसे तरजीह नहीं दे रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.