19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी चाहते हैं कि वैश्विक संकट को भारत के लिये अवसर में तब्दील किया जाये : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच आज शाम वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शेयर और मुद्रा बाजार की स्थिति की समीक्षा की है साथ ही प्रधानमंत्री चाहते है कि वैश्विक संकट को भारत के लिये अवसर में तब्दील किया जाये […]

नयी दिल्ली : शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच आज शाम वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शेयर और मुद्रा बाजार की स्थिति की समीक्षा की है साथ ही प्रधानमंत्री चाहते है कि वैश्विक संकट को भारत के लिये अवसर में तब्दील किया जाये . उन्होंने कहा कि मुद्रा व शेयर बाजार पर असर को छोडकर भारत में और सभी मानदंड मजबूत है.

अरुण जेटली ने कहा कि भारत की आंतरिक स्थिति मजबूत और भुगतान का कोई संकट नहीं है और किसी तरह का राहत पैकेज की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बाजार की आज की स्थिति पर आरबीआई और सेबी के साथ भी चर्चा की गयी है.उतार-चढाव ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा. आज एक बडे विनिवेश को सफल बनाने की यह परीक्षा थी .
इससे पहले आजबंबई शेयर बाजार में अब तक की सबसे बडी गिरावट में सेंसेक्स 1,624.51 अंक टूट गया जिससे निवेशकों को करीब सात लाख करोड रुपये की पूंजी से हाथ धोना पडा है. चीन के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला चलने के बीच वैश्विक बाजारों में भी भारी बिकवाली का दौर रहा. कारोबार के दौरान तो एक समय सेंसेक्स 1,741.35 अंक तक टूट गया था. 21 जनवरी, 2008 के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की तीसरी सबसे बडी गिरावट है. हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने किसी तरह के भय को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि भारतीय बाजारों का आधार मजबूत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें