स्टार इंडिया के पूर्व CEO पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी हत्या के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई:स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर अपनी बहन की हत्या का आरोप है. आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी खुद भी मीडिया कंपनी आइएनएक्स की सीइओ रह चुकी हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें शीना वोरा की हत्या के आरोप में मंगलवार को […]
मुंबई:स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर अपनी बहन की हत्या का आरोप है. आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी खुद भी मीडिया कंपनी आइएनएक्स की सीइओ रह चुकी हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें शीना वोरा की हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि शीना की हत्या साल 2012 में हुई थी जिसके बाद अब जाकर इस हत्या के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. इंद्राणी को अदालत ने 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी आइएनएक्स मीडिया के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पीटर मुखर्जी और इंद्राणी साल 2002 में शादी के बंधन में बंधे. पीटर मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी. इंद्राणी ने सामाचार सहित कई चैनल लांच किया. इस दंपति ने 2009 में आइएनएक्स मीडिया छोड़ा. चौंकाने वाली बात यह है कि 2012 से इंद्राणी की बहन शीना का कुछ पता नहीं था लेकिन किसी ने भी उनके गायब होने पर चिंता तक जाहिर नहीं की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.