20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलजार हुए भारतीय शेयर बाजार, दोनों प्रमुख सूचकांक 2.17 प्रतिशत चढ़े

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिनभर की उतार चढ़ाव के बीच 516.53 अंक उछलकर 26,231.19 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.10 अंक बढकर 7,948.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पूर्वभारतीय शेयर बाजार ने आज दोपहर में जबरदस्त […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिनभर की उतार चढ़ाव के बीच 516.53 अंक उछलकर 26,231.19 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.10 अंक बढकर 7,948.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पूर्वभारतीय शेयर बाजार ने आज दोपहर में जबरदस्त बढ़त हासिल की है. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक आज दोपहर ढाई बजे तक 2.17 प्रतिशत तक मजबूत हो गये. सेंसेक्स इस समय जहां 557 अंक की बढ़त के साथ 26272 व निफ्टी 167 अंक चढ़ कर 7959 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार का सुबह का हाल

पिछली गिरावटों 26000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में गिरावटों से उबर गया है. सेंसेक्‍स आज 300 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुला और 26000 के पार चला गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी एक फीसदी यानी 100 अंकों की तेजी के साथ खुला. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 7,867 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बीएसई30 के मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स लगभग एक फीसदी की बढ़त के साथ 26000 के करीब कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में 100 से ज्‍यादा अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

बुधवार को चीन में कर्ज सस्ता और सुलभ बनाने की चाल का शेयर बाजारों पर अनुकूल असर नहीं दिखा. स्थानीय बाजारों में मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को फिर विकवाली का दबाव लौटा और सेंसेक्‍स 318 अंक लुढ़ककर 26,000 अंक के नीचे पहुंच गया था. पांच दिन के कारोबार में यह चौथी गिरावट थी. सतर्क निवेशकों को भरोसा नहीं है कि चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को उदार बनाने का कदम वहां की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने तथा वैश्विक बाजारों में गिरावट को थामने के लिये पर्याप्त है.

चीन के केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा शेयर बाजार में जारी गिरावट को थामने के लिये कल ब्याज दरों में कटौती की और बैंकों पर लागू आरक्षित नकदी की आवश्यकता में भी कमी की. चीनी बाजार में यह धारणा है कि नीति निर्माताओं को समस्या को दूर करने के लिये और कदम उठाने चाहिए. डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी बाजार पर असर पडा.

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूत होकर 26,156.61 अंक तक चला गया लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 26,000 के स्तर से नीचे चला गया. अंत में यह 317.72 अंक या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,714.66 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स मंगवार को 290.82 अंक मजबूत हुआ था. वहीं सोमवार को सेंसेक्‍स में 1600 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. बुधवार को 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.25 अंक या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,791.85 अंक पर बंद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें