भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार जोपो, 135 देशों में शानदार व्यापार कर रही है कंपनी
नयी दिल्ली: चीन का फोन भारतीय बाजार में पहले ही धमाल मचा चुका है लेकिन अब भारतीय कंपनी के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए भारत में जोपो मोबाइल लांच किया है. फोन ने अगले साल तक यहां 10 लाख उपकरण बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी 135 देशों में कारोबार कर रही इस कंपनी […]
नयी दिल्ली: चीन का फोन भारतीय बाजार में पहले ही धमाल मचा चुका है लेकिन अब भारतीय कंपनी के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए भारत में जोपो मोबाइल लांच किया है. फोन ने अगले साल तक यहां 10 लाख उपकरण बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी 135 देशों में कारोबार कर रही इस कंपनी ने ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील की भागीदारी में अपना प्रमुख 4जी एलटीई मोबाइल ‘स्पीड 7’ पेश किया है. इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपए है.
चीनी कंपनी ने भारतीय कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में धाक जमाने का लक्ष्य रखा है. जोपो मोबाइल कंपनी अन्य एशियाई देशों में तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन है इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी यह फोन अच्छा प्रदर्शन करेगी.
चीन की फोन कंपनी ने जिस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है उसका नाम एडकॉम है. यही कंपनी भारतीय बाजार में फोन बेचेगी और सर्विसिंग भी करेगी. एडकॉम के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव भाटिया ने कहा हम इसे लेकर बहुत उत्साहित है. एडकॉम अभी दिल्ली स्थित संयंत्र में 1,20,000 फीचर फोनों का उत्पादन करती है. शू ने कहा कि कंपनी भारत को अपना प्रमुख बाजार बनाना चाहती है और अपनी वैश्विक स्मार्टफोन आय में भारत की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक ले जाना चाहती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.