विंडोज फोन 8 का अपडेट जारी करेगी माइक्रोसाफ्ट

नयी दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट की निगाह उभरते बाजारों के फैब्लेट बाजार पर है. इसी लक्ष्य के साथ कंपनी विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने जा रही है. इससे उसे फैब्लेट बाजार में उतरने में मदद मिलेगी. इस अपडेट से मोबाइल हैंडसेट पर बड़ी स्टार्ट स्क्रीन तथा बेहतर पहुंच का विकल्प मिलेगा. तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 7:13 AM

नयी दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट की निगाह उभरते बाजारों के फैब्लेट बाजार पर है. इसी लक्ष्य के साथ कंपनी विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने जा रही है. इससे उसे फैब्लेट बाजार में उतरने में मदद मिलेगी.

इस अपडेट से मोबाइल हैंडसेट पर बड़ी स्टार्ट स्क्रीन तथा बेहतर पहुंच का विकल्प मिलेगा. तीसरे अपडेट की घोषणा करते हुए माइक्रोसाफ्ट ने आज कहा कि इससे भविष्य में 5 से 6 इंच की टचस्क्रीन के उपकरणों का रास्ता खुलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version