बाजार की रौनक बरकरार, सेंसेक्‍स 161 अंक उछलकर 26000 के पार

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 161.19 अंक बढकर 26,392.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 53 अंक बढकर 8,001.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गयी. हालांकि सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार के बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया.बंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 9:55 AM

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 161.19 अंक बढकर 26,392.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 53 अंक बढकर 8,001.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गयी. हालांकि सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार के बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया.बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स कल की बढ़त के बाद लगातार बढ़त बनाये हुए है. सेंसेक्‍स लगभग 400 अंक चढ़कर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 310 अंकों की बढ़त के साथ 26,541 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में इस बढ़त को बरकरार रखते हुए 8000 के आंकड़े को पार कर गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 133 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं स्‍मॉलकैप के शेयर 163 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

सोमवार को 1600 अंकों की जबरदस्‍त गिरावट के बाद सेंसेक्‍स कुछ संभला है और गुरुवार को चीन सहित एशियाई बाजारों में सुधार और अमेरिका में नीतिगत ब्याज फिलहाल नहीं बढाये जाने के संकेत के बीच घरेलू बाजार में जोरदार तेजी आयी थी. सेंसेक्स सोमवार को 517 अंक के उछाल के साथ 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर चला गया. अगस्त के डेरिवट सौदों के निपटान के लिए लिवाली के समर्थन और रुपये में मजबूती का भी बाजार पर अनुकूल असर पडा था. इससे एनएसइ निफ्टी ने 157 अंक की बढत के साथ 7,900 का स्तर फिर हासिल कर लिया था.

फेडरल रिजर्व ने कहा है कि सितंबर में ब्याज दर में वृद्धि की जरुरत अब कम लगती है. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,302.77 अंक पर चला गया था. हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह 516.53 अंक की बढत लेकर 26,231.19 अंक पर बंद हुआ.

14 अगस्त के बाद सेंसेक्स में किसी एक दिन यह सबसे बडा उछाल है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 7,963.60 अंक पर पहुंच गया और कारोबार के अंत में 157.10 अंक की बढत दर्ज कर 7,948.95 अंक पर बंद हुआ. न्यूयार्क के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष विलियम डडले ने कल कहा कि सितंबर में दर में वृद्धि की आवश्यकता दो सप्ताह पहले की तुलना में कम बाध्यकारी प्रतीत होती है.

Next Article

Exit mobile version