Loading election data...

एक दिन में एक अरब लोगों ने किया फेसबुक का इस्तेमाल

ह्यूस्टन : सोशल मीडिया कनेक्टिविटी के मामले में एक नया मील का पत्थर जोडते हुए एक अकेले दिन में दुनिया भर के एक अरब लोगों ने फेसबुक पर लॉग इन किया. कंपनी के संस्थापक और सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी देते हुए कल फेसबुक पर लिखा, ‘हमने अभी-अभी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 10:26 AM

ह्यूस्टन : सोशल मीडिया कनेक्टिविटी के मामले में एक नया मील का पत्थर जोडते हुए एक अकेले दिन में दुनिया भर के एक अरब लोगों ने फेसबुक पर लॉग इन किया. कंपनी के संस्थापक और सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी देते हुए कल फेसबुक पर लिखा, ‘हमने अभी-अभी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. पहली बार किसी एक दिन एक अरब लोगों ने फेसबुक का इस्तेमाल किया.’ कैलिफोर्निया आधारित सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी के अनुसार यह उपलब्धि गत सोमवार को हासिल की गयी.

जुकरबर्ग ने कहा, ‘गत सोमवार को दुनिया के हर सात में से एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुडने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया.’ उन्होंने कहा कि हमारा (फेसबुक) समुदाय हमारे आधुनिक विश्व में उपलब्ध अवसरों में सब को शामिल करने के लिए हर व्यक्ति को एक आवाज देता है. 31 साल के जुकरबर्ग ने कहा, ‘और ज्यादा खुला और जुडा हुआ विश्व एक बेहतर विश्व है. आप जिनसे प्यार करते हैं यह उनके साथ आपके संबंध मजबूत करता है, अधिक अवसरों के साथ एक अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है और हमारे सभी मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले एक ज्यादा मजबूत समाज का निर्माण करता है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए और यह मील का पत्थर हासिल करने के लिए आपने जो कुछ किया है, उसके लिए आपका शुक्रिया. हम साथ मिलकर जो हासिल करते हैं उसे देखने के लिए मैं उत्साहित हूं.’ फेसबुक के करीब 1.5 अरब उपयोगकर्ता एक महीने में कम से कम एक बार लॉग इन करते हैं लेकिन किसी एक दिन लॉग इन करने के लिहाज से यह सबसे ज्यादा संख्या है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version