रिजर्व बैंक का दरों में कटौती का संकेत, आंकडों के आधार होगा निर्णय

वाशिंगटन : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने नीतिगत दर में कटौती का संकेत देते हुए कहा है कि केंद्रीय बैंक अभी भी समायोजन के दौर में है और मुद्रास्फीति तथा वृहद आर्थिक आंकडों के आधार पर आगे निर्णय करेगा. जैकसन होल शिखर बैठक के दौरान सीएनबीसी के साथ बातचीत में राजन ने कहा, हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 4:33 PM
वाशिंगटन : रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने नीतिगत दर में कटौती का संकेत देते हुए कहा है कि केंद्रीय बैंक अभी भी समायोजन के दौर में है और मुद्रास्फीति तथा वृहद आर्थिक आंकडों के आधार पर आगे निर्णय करेगा. जैकसन होल शिखर बैठक के दौरान सीएनबीसी के साथ बातचीत में राजन ने कहा, हमने यह नहीं कहा है कि (नीतिगत दर में कटौती पर) हमारा काम पूरा हो गया. हम आंकडों के आधार पर आगे निर्णय करेंगे. राजन ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति है जो कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं में नहीं है. हमने इस साल अब तक तीन बार दर में कटौती की है और अभी भी हम तालमेल बिठाने के चरण में हैं.
हमारी आने वाले आंकडों पर नजर रहेगी और उसकी के अनुरूप आगे फैसला करेंगे. राजन ने यह भी कहा कि दर तय करने के लिए मौद्रिक नीति समिति बनाने के मुद्दे पर रिजर्व बैंक की सरकार के साथ सहमति बन गई है. इसकी जल्द घोषणा की जायेगी.
राजन यहां कांसास सिटी फेडरल रिजर्व की जैकसन होल आर्थिक संगोष्ठि में भाग लेने आये हैं. यह वही समिति है, जिसमें राजन ने एक बार बहुचर्चित दस्तावेज पेश किया था जिसमें उन्होंने 2007-08 में विश्व बाजार में वित्तीय संकट का अनुमान व्यक्त किया था. उस समय राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री थे.
नीतिगत दर में और कटौती को लेकर राजन पर लगातार सरकार और उद्योग जगत का दबाव बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version