109 अंक लुढ़ककर सेंसेक्‍स बंद, निफ्टी 8000 के नीचे

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के लिए आज का दिन अच्‍छा नहीं रहा. दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 109 अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्‍स में 109 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी और अंतिम समय में 26,283 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 31 अंकों के नुकसान के साथ 7,971 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 9:52 AM

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के लिए आज का दिन अच्‍छा नहीं रहा. दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 109 अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्‍स में 109 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी और अंतिम समय में 26,283 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 31 अंकों के नुकसान के साथ 7,971 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी. मिडकैप के शेयर 25 अंक टूटे और स्‍मॉलकैप के शेयर 22 अंकों की गिरावट पर रहे. एशियाई बाजारों में नरमी के बीच उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 147 अंक नीचे खुला. इसके अलावा, जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकडे जारी होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरते जाने से भी बाजार की धारणा कमजोर रही.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 147.29 अंक नीचे 26,245.09 अंक पर खुला. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 677.72 अंक की बढत दर्ज की गयी थी. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.90 अंक नीचे 7,961.05 अंक पर खुला.शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 161 अंक चढकर 26,000 अंक के पार निकल गया. हालांकि आज की गिरावट के बाद भी सेंसेक्‍स 26000 के आंकड़े के पार ही है. अमेरिकी आंकड़ों से पता चलता है कि वहां की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर रही है. दूसरी तिमाही में अमेरिका की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रही है, जो सभी अनुमानों से बेहतर है. साथ ही मूल्यवर्धन वाली खरीदारी तथा सट्टेबाजों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार धारणा को बल मिला. शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी बढत रही, जिससे भारत में भी बाजार को समर्थन मिला.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 26,542.84 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 26,687.33 अंक तक गया था. हालांकि, मुनाफावसूली से बाजार ने अपनी इस शुरुआती बढत को गंवा दिया. अंत में सेंसेक्स 161.19 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढत के साथ 26,392.38 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक या 0.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,001.95 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,091.80 अंक के उच्चस्तर तक गया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 973.69 अंक या 3.55 प्रतिशत टूटा है. वहीं निफ्टी में सप्ताह के दौरान 298 अंक या 3.59 प्रतिशत की गिरावट आयी है. तीन महीने में यह सेंसेक्स की सबसे बडी साप्ताहिक गिरावट है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version