फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को 24 घंटे के भीतर मिलेगा रिफंड
नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट ने आज अपनी तत्काल रिफंड सुविधा शुरू की जिसके तहत ग्राहकों को उत्पाद लौटाने के 24 घंटे के भीतर रिफंड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इससे पहले, रिफंड प्रक्रिया में तीन से पांच कारोबार दिवस लगते थे. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, ‘अभिनव प्रयोग की यात्रा […]
नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट ने आज अपनी तत्काल रिफंड सुविधा शुरू की जिसके तहत ग्राहकों को उत्पाद लौटाने के 24 घंटे के भीतर रिफंड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इससे पहले, रिफंड प्रक्रिया में तीन से पांच कारोबार दिवस लगते थे. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, ‘अभिनव प्रयोग की यात्रा जारी रखते हुए यह नयी भुगतान व्यवस्था शुरू की गयी है. फ्लिपकार्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) आर्डरों के लिए रिफंड, उत्पाद के फ्लिपकार्ट के पास पहुंचते ही कर दिया जाय.’ कंपनी ने कहा कि तत्काल भुगतान प्रणाली का उपयोग कर तत्काल रिफंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.