सेंसेक्स 60 अंक टूटा

मुंबई : बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक टूट गया. मुद्रास्फीति बढ़ने से आरबीआई द्वारा नीतिगत दरें बढ़ाने की अटकलों से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 5:34 PM

मुंबई : बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक टूट गया. मुद्रास्फीति बढ़ने से आरबीआई द्वारा नीतिगत दरें बढ़ाने की अटकलों से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 20,759.58 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, बिकवाली दबाव में यह 59.92 अंक नीचे 20,547.62 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 23.65 अंक गिरकर 6,089.05 अंक पर जा टिका. ब्रोकरों ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के बढ़कर 7 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने से रेपो दर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि आरबीआई रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है.उन्होंने कहा कि निवेशकों ने बैंकिंग व ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में बिकवाली की. इससे एचडीएफसी बैंक 2.37 प्रतिशत, एसबीआई 2.09 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.98 प्रतिशत टूट गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version