मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 28 पैसे और टूटकर 61.83रुप्रति डालर पर बंद हुआ. सुबह रुपया 61.35 रुपये प्रति डालर पर खुला. कारोबार के दौरान 61.26 तथा 61.94 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद यह 61.83रु प्रति डालर पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 28 पैसे या 0.45 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.
रुपये का यह 9 अक्तूबर के बाद का सबसे निचला स्तर है जबकि यह 61.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था. कल रुपया 48 पैसे टूटा था. विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी सांसदों में बजट को लेकर गतिरोध टूटने की उम्मीद में डालर मजबूत हुआ. इसके अलावा स्थानीय शेयर बाजार में नरमी तथा आयातकों की डालर मांग ने भी घरेलू मुद्रा को प्रभावित किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.