अगस्त में मारुति की बिक्री 6.4 प्रतिशत बढी
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री अगस्त, 2015 में 6.4 प्रतिशत बढकर 1,17,864 कारों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,10,776 कारों की थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि बीते माह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढकर […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री अगस्त, 2015 में 6.4 प्रतिशत बढकर 1,17,864 कारों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,10,776 कारों की थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि बीते माह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढकर 1,06,781 कारों की रही, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 98,304 कारें बेची थीं.
छोटी कारों के खंड में बिक्री 8.6 प्रतिशत बढकर 37,665 इकाइयों की रही. इनमें आल्टो और वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इस खंड में 34,686 कारें बेची थीं. वहीं दूसरी ओर, कांपैक्ट खंड में कंपनी की बिक्री 11.3 प्रतिशत घटकर 41,461 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 46,759 कारों की थी. इस खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.