अगस्त में यामाहा की बिक्री 15 प्रतिशत बढी
नयी दिल्ली : यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त, 2015 के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी ने 61,440 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अगस्त में उसकी बिक्री 53,242 वाहनों की थी. यामाहा मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने कहा, […]
नयी दिल्ली : यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त, 2015 के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी ने 61,440 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अगस्त में उसकी बिक्री 53,242 वाहनों की थी.
यामाहा मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने कहा, ‘‘ उत्पादन लागत में वृद्धि जैसे विभिन्न कारकों के बावजूद यामाहा की जबरदस्त कारोबारी योजना एवं ग्राहकों के लिए रणनीति की वजह से कंपनी की वृद्धि सतत रुप से जारी रही.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.