अगस्त में एक समान रही टाटा मोटर्स की बिक्री

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की बिक्री अगस्त में 40,680 इकाइयों के साथ लगभग एक साल पहले के स्तर पर बनी रही. कंपनी ने पिछले वर्ष 40,883 इकाई वाहनों की बिक्री की थी.टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह के दौरान तीन प्रतिशत घटकर 35,478 इकाई रह गई जो बिक्री अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 8:26 PM

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की बिक्री अगस्त में 40,680 इकाइयों के साथ लगभग एक साल पहले के स्तर पर बनी रही. कंपनी ने पिछले वर्ष 40,883 इकाई वाहनों की बिक्री की थी.टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह के दौरान तीन प्रतिशत घटकर 35,478 इकाई रह गई जो बिक्री अगस्त 2014 में 36,403 की संख्या में हुई थी.

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष अगस्त में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 11,194 इकाई की हुई जो संख्या पूर्व वर्ष की समान अवधि के 10,975 इकाई से दो प्रतिशत अधिक है.यात्री कार खंड में अगस्त में बिक्री 19 प्रतिशत अधिक यानी 9,814 इकाई की बिक्री हुई जो संख्या पूव वर्ष की समान अवधि में 8,229 इकाई थी.टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री अगस्त में 19 प्रतिशत बढकर 9,814 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8,229 इकाई थी.
आलोच्य महीने में कंपनी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2 प्रतिशत बढकर 11,194 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 10,975 इकाई थी.टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, उद्योग में हम जो वृद्धि देख रहे हैं, उसका कारण नये माडल हैं. अगर नये माडलों को बाहर कर दे तो उद्योग की वृद्धि नकारात्मक होगी. वहीं होंडा कार्स इंडिया की अगस्त महीने में घरेलू बिक्री में 6.58 प्रतिशत घटकर 15,655 इकाई रही.
कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में 16,758 इकाइयों की बिक्री की थी. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3.10 प्रतिशत घटकर 32,122 इकाइयों की रही जो पिछले साल अगस्त में 33,150 इकाइयों की थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक (वाहन विभाग) प्रवीण शाह ने कहा, फिलहाल हम वाहन क्षेत्र में खंडित पुनरुद्धार देख रहे हैं. हमें आगामी त्योहारों के दौरान वाहन उद्योग को गति मिलने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version