9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

243 अंक टूटकर सेंसेक्‍स 25,454 पर बंद, निफ्टी 69 अंक नीचे

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी नहीं थमा. सेंसेक्स 242.88 अंक टूटकर 25,453.56 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 68.85 अंक की गिरावट के बाद 7,717 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी नहीं थमा. सेंसेक्स 242.88 अंक टूटकर 25,453.56 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 68.85 अंक की गिरावट के बाद 7,717 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में संभल गया था. सेंसेक्‍स 195 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी 93 अंकों की बढ़त बरकरार रखी. इस बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 25,790 अंक पर पहुंच गया था. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी तेजी का रुख कायम है. कल की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली. निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 7,808 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली.

मिडकैप 17 अंक और स्‍मॉलकैप 66 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को मुनाफावसूली और बिकवाली दबाव के कारण सेंसेक्‍स एक साल के निचले स्‍तर पर चला गया. पहली तिमाही के जीडीपी वृद्धि आंकडे उम्मीद से कम आने और चीनी अर्थव्यवस्था के आंकडों से उभरी परेशानी से वैश्विक स्तर पर बिकवाली दबाव से सेंसेक्‍स मंगलवार को 587 अंक टूटकर पिछले एक साल के निम्न स्तर 25,696.44 अंक पर पहुंच गया.

मंगवलार को रुपये में हालांकि डालर के मुकाबले कुछ सुधार आया. एक उल्लेखनीय घटनाक्रम के तहत, जिसका शेयर बाजार पर दूरगामी असर पड सकता है, सरकार ने ए.पी. शाह समिति की एफआइआइ पर पिछली तिथि से न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) लागू नहीं करने संबंधी सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. सर्राफा बाजार में आज सोना एक बार फिर 27,000 रुपये के पार निकल गया. शादी विवाह के मौसम के लिये आभूषण निर्माताओं की खरीदारी निकलने और सुरक्षित निवेश के लिहाज से मांग बढने से सोने में तेजी रही.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 शुद्धता का भाव 200 रुपये बढकर 27,060 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि मुंबई में 150 रुपये बढकर 26,805 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शेयर बाजार में आयी भारी गिरावट के पीछे सोमवार को आये जीडीपी आंकडे मुख्य वजह रहे हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत रही है जो कि इससे पिछली तिमाही में हासिल 7.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि से कम रही है. केवल इतना ही नहीं निक्की इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआइ अगस्त में 52.3 रहा जबकि जुलाई में यह 52.7 पर था. इससे संकेत मिलता है कि अगस्त में विनिर्माण गतिविधियां धीमी रही हैं.

दुनिया के दूसरे बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में चीन के विनिर्माण क्षेत्र के आंकडों से गिरावट रही. चीन के विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकडे बताते हैं कि वास्तव में दुनिया की इस दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था में सुस्ती गहरा रही है. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि यूरो क्षेत्र और ब्रिटेन के आंकडों ने भी बाजार में नकारात्मक धारणा को और बढाया. बैंकिंग सूचकांक में भारी गिरावट रही. बैंकों में आधार दर में गिरावट लाने की होड लगने की चिंता से बैंकों के शेयरों में गिरावट रही.

स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 586 अंक यानी 2.23 प्रतिशत गिरकर 25,696.44 अंक पर बंद हुआ. यह अगस्त 2014 के बाद सूचकांका का सबसे निचला बंद स्तर है. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 185.45 अंक गिरकर 7,785.85 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें