नयी दिल्ली : इंटरनेट के गूगल सर्च इंजन ने अपने काम काज के तरीकों के साथ अब अपना लोगो भी बदल दिया है. इस नये लोगो को गूगल ने डूडल के सहारे आज लोगों के सामने पेश किया है. इस नये लोगों के डूडल में पुराने लोगो को मिटाकर एक नया लोगो तैयार करते देखा जा सकता है.
यह 17वीं बार है जब गूगल के लोगो में बदलाव किया गया है. गूगल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पहले भी कई बार हमने अपना रंग और रूप बदला है. बदलाव जरूरी है एक बार फिर हम अपना रंग और रूप बदल रहे है. हम ये इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक वक्त था जब आप गूगल को सिर्फ अपने डेस्कटॉप से सर्च करते थे अब गूगल को कई मोबाइल एप्स, और नये नये डिवाइस से सर्च किया जाता है. इसलिए यह बदलाव जरूरी है. इस नये लोगों के साथ हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम हर नये डिवाइस के साथ भी आपको बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.