नये सुरक्षा मानकों के साथ बाजार में आयेगा एक हजार का नया नोट
नयी दिल्ली : जाली नोटों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई) ने नये मानकों और सुरक्षा के मद्देनजर मजबूत सुविधा के साथ 1000 के नये नोट जारी करने का मन बनाया है. जल्द ही यह नोट बाजार में आ जायेगा. इसमें रुपये का नया लोगो है और इसके बीच अंग्रेजी […]
नयी दिल्ली : जाली नोटों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई) ने नये मानकों और सुरक्षा के मद्देनजर मजबूत सुविधा के साथ 1000 के नये नोट जारी करने का मन बनाया है. जल्द ही यह नोट बाजार में आ जायेगा. इसमें रुपये का नया लोगो है और इसके बीच अंग्रेजी का एल बना होगा.
आरबीआई के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बड़े नोटों के जाली होने की संभावना ज्यादा होती है. बाजार में इसकी संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इसलिए नये मानकों के नोट जारी किये जा रहे हैं, ताकि 1000 के नोटों की सुरक्षा और मजबूत ढंग से की जा सके. 1000 रुपये के नोट के जारी करने के बाद 500 रुपये के नोटों पर भी जल्द काम शुरू किया जायेगा और इसे भी सीमित मात्रा में जारी किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.