नयी दिल्ली: नाइजीरिया के दूरसंचार ढांचा समूह आईएचएस होल्डिंग लि. ने जाम्बिया में एयरटेल जाम्बिया से दूरसंचार टावरों की खरीद और उन्हें उसे वापस पट्टे पर देने का सौदा पूरा कर लिया है. पिछले साल दिसंबर में भारती एयरटेल ने घोषणा की थी कि उसने ऋण के बोझ को कम करने के लिए जाम्बिया और रवांडा में 1,100 दूरसंचार टावर आईएचएस होल्डिंग को अनुमानत: 18 से 20 करोड डालर में बेच दिए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.