स्मार्टफोन की बिक्री में 4जी हैंडसेट की हिस्सेदारी एक चौथाई होगी: माइक्रोमैक्स
नयी दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बडी मोबाइल हैंडसेट आपूर्तिकर्ता कंपनी माइक्रोमैक्स को उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक उसकी स्मार्टफोन बिक्री में एक चौथाई हिस्सा 4जी उपकरणों का होगा. कंपनी की उत्पाद सूची में पास फिलहाल चार प्रकार के 4जी (एलटीई) हैंडसेट है. वह इनकी संख्या 10 से अधिक करने वाली है. […]
नयी दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बडी मोबाइल हैंडसेट आपूर्तिकर्ता कंपनी माइक्रोमैक्स को उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक उसकी स्मार्टफोन बिक्री में एक चौथाई हिस्सा 4जी उपकरणों का होगा.
कंपनी की उत्पाद सूची में पास फिलहाल चार प्रकार के 4जी (एलटीई) हैंडसेट है. वह इनकी संख्या 10 से अधिक करने वाली है. माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, हमारे पास फिलहाल चार 4जी उपकरण हैं लेकिन हम इसकी संख्या तेजी से बढा रहे हैं. हम इस महीने तीन 4जी हैंडसेट लाएंगे.
इसकी कीमत 125 डालर से कम होगी और दिवाली से पहले हमारे पास पांच और उपकरण होगा. इसकी कीमत 100 डालर से कम होगी. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक कुल बिक्री में 4जी उपकरणों की हिस्सेदारी एक चौथाई होगी.कंपनी एक महीने में करीब 20 लाख स्मार्टफोन बेचती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.