11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन की हड़ताल से अर्थव्यवस्था को 25,000 करोड़ रुपये की चोट : एसौचेम

नयी दिल्ली: श्रम संगठनों की आज की राष्ट्रव्यापी हडताल से बैंकिंग और अन्य सेवाएं प्रभावित हुई. उद्योग मंडलो का कहना है कि इस हडताल से अर्थव्यवस्था को 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उद्योग मंडलों ने कहा कि इस तरह की बाधात्मक कार्रवाई से भारत की आकर्षक कारोबारी गंतव्य के लिए छवि प्रभावित हो सकती […]

नयी दिल्ली: श्रम संगठनों की आज की राष्ट्रव्यापी हडताल से बैंकिंग और अन्य सेवाएं प्रभावित हुई. उद्योग मंडलो का कहना है कि इस हडताल से अर्थव्यवस्था को 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उद्योग मंडलों ने कहा कि इस तरह की बाधात्मक कार्रवाई से भारत की आकर्षक कारोबारी गंतव्य के लिए छवि प्रभावित हो सकती है.

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि श्रम कानून देश में निवेश और रोजगार सृजन के लिए अनुकूल माहौल कायम करने की दृष्टि से जरुरी हैं. सीआईआई ने कहा कि सरकार ने त्रिपक्षीय विचार विमर्श की प्रक्रिया अपनाई है. उद्योग मंडल ने उम्मीद जताईद कि सभी संबंधित पक्ष विचार विमर्श के जरिये अपने मतभेदों को दूर करेंगे.
सीआईआई के अध्यक्ष सुमित मजूमदार ने इस हडताल को बाधात्मक और अवांछित बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस तरह की अडचनों को बर्दाश्त नहीं कर सकती. हम सभी यूनियनों से अपील करते हैं कि वे सभी लंबित मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये करें.
सीआईआई ने कहा कि बैंकों में कामकाज बंद होने से बैंकिंग लेनदेन प्रभावित होता है जो कारोबारी परिचालन के लिए जरुरी है.
एक अन्य उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में बाधा से अर्थव्यवस्था को 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है.
रावत ने कहा कि हडताल से जहां औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुईं वहीं खुदरा बाजारों में भी आवाजाही पर असर हुआ, क्योंकि इससे सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ. बैंक कर्मचारियों के हडताल पर रहने से बैंकिंग परिचालन प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि इससे निर्यात माल की डिलीवरी पर भी असर पडेगा.
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि श्रम सुधार जरुरी हैं और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उद्योग के हित में एक सहमति वाला समाधान ढूंढना चाहिए. एक दिन की राष्ट्रव्यापी हडताल से आज देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.
हडताल से सबसे अधिक बैंकिंग व परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। पश्चिम बंगाल में इस दौरान हुए हिंसक झडपों के बाद 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. सार्वजनिक क्षेत्र के 23 बैंक हडताल में शामिल हुए. इसके अलावा निजी क्षेत्र के 12 बैंक, 52 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और 13,000 सहकारी बैंक हडताल में शामिल हुए. हालांकि, एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के कर्मचारी हडताल से दूर रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें