मुंबई :दिनभर की उतार चढाव के बाद सेंसेक्स 311.22 चढकर 25,764.78 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंजा का निफ्टी भी दोबारा 7,800 का स्तर हासिल कर लिया है.सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में गुरुवार की गिरावट के बाद संभल गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ 25,624 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स आज 150 अंक से उपर चढ़कर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 7,773 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 84 अंकों की बढ़त के साथ 10,521 अंक पर कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप के शेयर 120 अंक चढ़कर 10,870 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को दिनभर के उतार चढाव के बीच सेंसेक्स चीन, यूरोप और अमेरिका के कमजोर विनिर्माण आंकड़ों के साथ कई अन्य वैश्विक संकेतकों से 243 अंक टूटकर 25,453.56 अंक पर आ गया था. सरकार द्वारा न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) को समाप्त करने की घोषणा से भी बाजार को राहत नहीं मिली. बंबई शेयर बाजार गुरुवार को भी सकारात्मक रुख के साथ खुला था, लेकिन यह स्पष्ट होने के बाद कि चीन की सुस्ती चिंताजनक तरीके से आगे फैल रही है, बाजार ने सारा लाभ एक झटके में गंवा दिया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने विधि आयोग के चेयरमैन ए पी शाह की अगुवाई वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) को 1 अप्रैल, 2015 से पहले की अवधि के संबंध में भी मैट की छूट देने का फैसला किया है. जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटने और भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के अगस्त के पीएमआइ सर्वे में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार सुबह 25,891.95 अंक पर मजबूत खुला और दिन के उच्चस्तर 25,939.37 अंक तक गया. बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नकारात्मक दायरे में आ गया और 25,395.09 अंक के निचले स्तर तक लुढक गया. अंत में सेंसेक्स 242.88 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढत के साथ 25,453.56 अंक पर बंद हुआ. यह 8 अगस्त, 2014 के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 25,329.14 अंक पर बंद हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 7,800 अंक के स्तर को पार कर 7,862.55 अंक तक गया. बाद में बिकवाली दबाव से यह 7,700 अंक से नीचे 7,699.25 अंक तक आ गया. अंत में निफ्टी 68.85 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 7,717 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.