14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबे सीरियाई बच्चे की तस्वीरों के बाद आये नये शरणार्थी प्रस्ताव

ब्रसेल्स : तुर्की जलक्षेत्र में डूबे सीरियाई बच्चे की भयावह तस्वीरों से स्तब्ध यूरोपीय नेता प्रवासियों के गहराते संकट से निपटने के लिए 28 सदस्यीय ब्लॉक में व्याप्त गहरे मतभेदों के बावजूद नये प्रस्ताव लेकर आये हैं. मृत अवस्था में तट पर पडे तीन वर्षीय आयलान कुर्दी की तस्वीरों ने शरणार्थी संकट की भयावह झलक […]

ब्रसेल्स : तुर्की जलक्षेत्र में डूबे सीरियाई बच्चे की भयावह तस्वीरों से स्तब्ध यूरोपीय नेता प्रवासियों के गहराते संकट से निपटने के लिए 28 सदस्यीय ब्लॉक में व्याप्त गहरे मतभेदों के बावजूद नये प्रस्ताव लेकर आये हैं. मृत अवस्था में तट पर पडे तीन वर्षीय आयलान कुर्दी की तस्वीरों ने शरणार्थी संकट की भयावह झलक दिखाकर लोगों के दिलों को दहला दिया. यह बच्चा अपने परिवार के साथ नौका में सवार होकर यूनान जा रहा था और नौका बीच में ही डूब गयी थी. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से यह अब तक का सबसे भीषण शरणार्थी संकट है. एक ओर जहां इस स्थिति से निपटने को लेकर यूरोप में तनाव बढ रहा है, वहीं फ्रांस और जर्मनी ने कहा है कि वे इस बात पर सहमत हैं कि यूरोपीय संघ को सदस्य देशों द्वारा तय बाध्यकारी संख्या के तहत लोगों प्रवेश देने के नियम लागू करने चाहिए.

जून में ऐसा कोई समझौता हो नहीं पाया था. जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने स्विस राजधानी की यात्रा के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘हम इस पर सहमत हैं. हमें बोझ को बांटने के लिए यूरोपीय संघ के भीतर बाध्यकारी हिस्सेदारी तय करने की जरुरत है. यह एकजुटता का सिद्धांत है.’ एक यूरोपीय सूत्र ने एएफपी को बताया कि यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर अगले सप्ताह कम से कम 1.2 लाख और शरणार्थियों को नयी जगह आवंटित करने की योजना लेकर आएंगे ताकि यूरोपीय संघ के देशों यूनान, इटली और हंगरी का बोझ कम किया जा सके.

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी सदस्य देशों से अपील की कि वे कम से कम एक लाख शरणार्थियों के पुनर्वास में साझेदारी करें. यह संख्या 32 हजार शरणार्थियों के मौजूदा समझौते में वर्णित संख्या से कहीं ज्यादा है. द गार्डियन अखबार के अनुसार, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन शरणार्थियों की बढती संख्या में से एक बडे हिस्से को स्वीकार करने के लिए बढ रहे दबाव पर सीरिया से लगने वाली सीमा पर स्थित संयुक्तराष्ट्र के शिविरों से हजारों शरणार्थियों को सीधे तौर पर स्वीकार करके प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रहे हैं.

कैमरन ने पिछले साल सिर्फ 216 सीरियाई शरणार्थियों को स्वीकार करने के बाद यह वादा किया था कि ब्रिटेन अपनी ‘नैतिक जिम्मेदारियों’ को पूरा करेगा. उन्होंने कहा था कि इस संख्याबल की ‘समीक्षा’ की जाएगी. डूबे हुए बच्चे की तस्वीरों के बाद कार्यवाही का दबाव बढ जाने के बीच यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री आज लग्जमबर्ग में बैठक करके इस बढते हुए संकट पर चर्चा करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें