90 करोड़ के पार पहुंची व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या
न्यूयार्क : मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के दुनियाभर में नियमित व सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 90 करोड़ पर पहुंच गयी है. पिछले पांच महीने में व्हाट्सऐप ने 10 करोड़ ग्राहक बनाये. व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्हाट्सऐप के अब 90 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं.” पिछले साल फरवरी […]
न्यूयार्क : मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के दुनियाभर में नियमित व सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 90 करोड़ पर पहुंच गयी है. पिछले पांच महीने में व्हाट्सऐप ने 10 करोड़ ग्राहक बनाये.
व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्हाट्सऐप के अब 90 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं.” पिछले साल फरवरी में, व्हाट्सऐप का सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में अधिग्रहण कर लिया गया. नवंबर में व्हाट्सऐप ने कहा था कि भारत में उसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 7 करोड़ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.